अवैध पटाखे कीमत करीब एक लाख रूपये के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध पटाखे कीमत करीब एक लाख रूपये के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

SANDESH KESARI


जावेद रहमानी
संदेश केसरी/बुलन्दशहर: जनपद में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी बुलंदशहर के नेतृत्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्याना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन चैकिंग को दौरान बुगरासी रोड से दो अभियुक्त को अवैध पटाखे सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्याना पर मुअसं- 411/24 धारा 5/9ख विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता संजय पुत्र बलीचन्द निवासी ग्राम रूखी थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर, व लोकेश पुत्र इकराज सिंह निवासी ग्राम रूखी थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर, उक्त आरोपियों से तीन कट्टे पटाखे कीमत लगभग एक लाख रूपये, एक गाडी ओमनी वैन नं. (DL-8CW-0452) बरामद हुऐ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रेमचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना स्याना, एस आई अनिल कुमार, हिमांशू, शैलेन्द्र, रहे ।

Sandesh Kesari
Author: Sandesh Kesari

error: Content is protected !!